भईया जी का दाल-भात परिवार में आपका स्वागत है
हमारा उद्देश्य – भूखे को भोजन, अकेले को सहारा और हर जरूरतमंद को अपनापन।
भईया जी का दाल-भात केवल एक पहल नहीं, बल्कि एक परिवार है जहाँ हर कोई पेटभर भोजन और आत्मीयता पा सके।
हम मानते हैं कि सच्ची सेवा भूख मिटाने और जीवन में मुस्कान लाने से होती है।
हमारे स्वयंसेवक न केवल भोजन परोसते हैं बल्कि साथ ही उम्मीद और सम्मान भी बाँटते हैं।
आइए, मिलकर ऐसा समाज बनाएँ जहाँ कोई भी भूखा न सोए।
हमसे जुड़ें